मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है भजन

मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है भजन

मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है,
रिश्ता मेरा इनसे कुछ खास है,
झूठे जहां में अब हमें,
बस इन्हीं से आस है,
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है।।

मेरा हाथ रखता है ये हाथ में,
मेरी लाज रखता है हर बात में,
चलता है ये साथ में,
दिन में भी और रात में,
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है।।

प्रभु प्रेम का मुझपे चढ़ा रंग है,
मुझे देख कर दुनिया अब दंग है,
अब ना कोई चिंता फिकर,
हर घड़ी ये संग है,
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है।।

सोचा नहीं था जो वो सब मिला,
जीवन के उपवन में हर फूल खिला,
किस्मत से भी अब तो ‘मोहित’,
ना कोई शिकवा गिला,
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है।।

मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है,
रिश्ता मेरा इनसे कुछ खास है,
झूठे जहां में अब हमें,
बस इन्हीं से आस है,
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है।।


Vishwas Hai | New Shyam Bhajan | मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है | Reshmi Sharma | Hindi Full HD Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post