आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे जरुर मैया रानी को....... मैया रानी को....... मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर
कटरा से हम पैदल जावा संग भगतो के टोले जी बच्चे बूढ़े नर नारी सब जय माता दी बोले जी कटरा से हम पैदल जावा संग भगतो के टोले जी
बच्चे बूढ़े नर नारी सब जय माता दी बोले जी भोली भाली मैया करती सबके माफ़ कसूर मैया रानी को....... मैया रानी को....... मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर
जिसको देखो आज सभी पे मैया का रंग छाया है वो ही है किस्मत वाला जिसको मैया ने बुलाया है जिसको देखो आज सभी पे मैया का रंग छाया है वो ही है किस्मत वाला जिसको मैया ने बुलाया है हम भी जाकर माँ का शुकर मनाएंगे जरुर
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
मैया रानी को....... मैया रानी को....... मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर
सच्चे दिल से जो भी भगतो मैया के दर जाते हैं मैया की कृपा से वो जीवन भर मौज उड़ाते हैं सच्चे दिल से जो भी भगतो मैया के दर जाते हैं मैया की कृपा से वो जीवन भर मौज उड़ाते हैं सबकी विनती सुनती ऐसा मैया का दस्तूर मैया रानी को....... मैया रानी को.......
मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर
ममता और सतपाल रहोटिया मैया के गुण गाते हैं श्रधा और विश्वास मैया तेरी जोत जलाते हैं ममता और सतपाल रहोटिया मैया के गुण गाते हैं श्रधा और विश्वास मैया तेरी जोत जलाते हैं भीमसेन को माँ के दर कभी ना होना दूर मैया तेरी भी खुशियों से झोली भर देगी भरपूर मैया तेरी भी खुशियों से झोली भर देगी भरपूर मैया रानी को....... मैया रानी को....... मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर
आया मईया का बुलावा | Aaya Maiya Ka Bulawa | Satpal Rahotiya | Mamta Chauhan | Rathore Cassettes