तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है भजन

तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है भजन

तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है,
बिन बोले ही तू मेरा,
हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है।।

वीरान था ये जीवन,
हर ओर बेबसी थी,
गम से थी मेरी यारी,
रूठी सी हर खुशी थी,
बेरंग जिंदगी में,
तू रंग भर रहा है,
बिन बोले ही तू मेरा,
हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है।।

अब गैर भी अपनों सा,
व्यवहार कर रहे हैं,
आंखें चुराने वाले,
मुझे प्यार कर रहे हैं,
ऊंगली पकड़ के जबसे,
तू साथ चल रहा है,
बिन बोले ही तू मेरा,
हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है।।

जिस दिन से मैंने पाई,
है श्याम तेरी चौखट,
किस्मत भी धीरे धीरे,
लेने लगी है करवट,
बिगड़ा हुआ नसीबा,
मेरा निखर रहा है,
बिन बोले ही तू मेरा,
हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है।।

होने लगी है मुझपे,
तेरी दया की बारिश,
सच हो रही है मेरे,
जीवन की सारी ख्वाहिश,
तेरी रहमतों से माधव,
आगे ही बढ़ रहा है,
बिन बोले ही तू मेरा,
हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है।।

तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है,
बिन बोले ही तू मेरा,
हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा,
जीवन संवर रहा है।।


तेरी कृपा से जीवन संवर रहा है | Teri Kripa (Daya 2) | Nisha Dwivedi Shyam Bhajan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post