चरणों में करता हूँ तुजसे माँ नमन
बहुत ही प्यारा लागे तेरा माँ भवन
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन
बहुत ही प्यारा लागे तेरा माँ भवन
सिंघ पे सवार बैठी देखती नज़ारे
गाते महिमा तेरी भगत तुम्हारे
दिल से लगा बैठे तुमसे लगन
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन
निस दिन मैया रानी मंदिरिया का तेरे
मेरी भी खबर माँ ले लो मिटते अँधेरे
तेरे बीज मंतर से करू लाह वन
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन
देवी देवता भी तुमसे लेते वरदान है
जग की रचियाँ दादी ऊँची तेरी शान है
झंडा है लहरावे तेरा मैया जी गगन
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
दर्शन की आसा मुझे है जी मैया रानी
हरी ओम महिमा गावे बालक है नादानी
मेरे तो जीवन में मैया खिला दे समन
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन
स्पेशल भजन ~ चरणों में करता हूँ तुजसे माँ नमन ~ Popular Bhakti Song By Hariom Parasar
Charanon Mein Karata Hoon Tujase Maan Naman Bahut Hee Pyaara Laage Tera Maan Bhavan Charanon Mein Karata Hu Tujhe Maan Naman Bahut Hee Pyaara Laage Tera Maan Bhavan