चिट्टा कुक्कड़ पंजाबी सोंग मीनिंग

चिट्टा कुक्कड़ पंजाबी सोंग मीनिंग

 
हिंदी मीनिंग 'चिट्टा कुक्कड़' Chitta Kukar Banere Te Kasani Dupatta Waliye Lyrics

चिट्टा कुकड़ बनेरे ते
काशनी दुपट्टे वालीये
मुंडा सदके तेरे ते
काशनी दुपट्टे वालीये
मुंडा सदके तेरे ते 
 
चिट्टा : सफ़ेद, कुक्कड़-मुर्गा, बनेरे -मुंडेर। मुंडा -बॉय, लड़का, सदके -लट्टू होना, प्यार में पड़ जाना 
सफ़ेद रंग का मुर्गा जिसे खूबसूरती का प्रतीक माना गया है वह मुंडेर पर आकर बैठ गया है और उसकी भाँती ही लड़की ने सुर्ख लाल रंग का दुपट्टा पहना है जो की सफ़ेद कुक्कड़ के समान ही खूबसूरत लग रहा है।

सारी खेड़ लकीरां दी 
सारी खेड़ लकीरां दी

गड्डी आई स्टेशन ते
अक्ख भिज्ज गयी वीरां दी 
सारी खेड़ लकीरां दी
अक्ख भिज्ज गयी वीरां दी
सारी खेड़ लकीरां दी
गड्डी आई स्टेशन ते
अक्ख भिज्ज गयी वीरां दी  
 
साडी खेड़ लकीरां दी -सारा खेल (खेड़ ) हाथों की लकीरों का है। गड्डी आयी स्टेशन ते -दूल्हा और बारात आ चुकी है क्यों की गड्डी स्टेशन पर पहुँच चुकी है, यह देखकर जहाँ एक और भाइयों को ख़ुशी हो रही है वहीँ दुःख भी है क्योंकि जिस बहन के साथ वे बड़े हुए, खेले हैं, वह आज रवाना हो जायेगी, उनसे बिछड़ जायेगी। 

कुंडा लग गया थाली नू
कुंडा लग गया थाली नू
हत्था उत्ते मेहन्दी लग गयी
इक किस्मत वाल नू
हत्था उत्ते मेहन्दी लग गयी
इक किस्मत वाल नू
कुंडा लग गया थाली नूं -पेड़ पर कुंडा को  लगनां / एक तरह की रश्म (तोरण ) जब बारात घर में दाखिल होती है। हाथों में मेहंदी लग गयी है, जो बड़ी ही किस्मत वाली है।
पीपली दियां छांव नी
पीपली दियां छांव नी
आपे हाथे डोली तोर के
माँ पे करन दुआवां नी

पीपल की छाँव -तुकबंदी। माता पिता अपनी प्यारी लड़की को अपने हाथों से विदा कर रहे हैं और उसकी खुशहाली की दुआएं मांगते हैं।
हीरां लक्ख सवा लक्ख दा ए
हीरां लक्ख सवा लक्ख दा ए
धीयां वालिया दि रब इज़्ज़त रख दा हे
धीयां वालिया दि रब इज़्ज़त रख दा हे 
काशनी दुपट्टे वालीये
मुंडा सदके तेरे ते
 जैसे हीरा लाखों रुपयों का होता है वैसे ही धी (लड़की ) भी बहुमूल्य होती है और उसकी इज्जत सच्चा रब्ब रखता है। 
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post