चिट्टा कुकड़ बनेरे ते काशनी दुपट्टे वालीये मुंडा सदके तेरे ते काशनी दुपट्टे वालीये मुंडा सदके तेरे ते
चिट्टा : सफ़ेद, कुक्कड़-मुर्गा, बनेरे -मुंडेर। मुंडा -बॉय, लड़का, सदके -लट्टू होना, प्यार में पड़ जाना
सफ़ेद रंग का मुर्गा जिसे खूबसूरती का प्रतीक माना गया है वह मुंडेर पर आकर बैठ गया है और उसकी भाँती ही लड़की ने सुर्ख लाल रंग का दुपट्टा पहना है जो की सफ़ेद कुक्कड़ के समान ही खूबसूरत लग रहा है।
सारी खेड़ लकीरां दी सारी खेड़ लकीरां दी
गड्डी आई स्टेशन ते अक्ख भिज्ज गयी वीरां दी सारी खेड़ लकीरां दी अक्ख भिज्ज गयी वीरां दी सारी खेड़ लकीरां दी गड्डी आई स्टेशन ते
Punjabi Folk Songs Lyrics in Hindi
अक्ख भिज्ज गयी वीरां दी
साडी खेड़ लकीरां दी -सारा खेल (खेड़ ) हाथों की लकीरों का है। गड्डी आयी स्टेशन ते -दूल्हा और बारात आ चुकी है क्यों की गड्डी स्टेशन पर पहुँच चुकी है, यह देखकर जहाँ एक और भाइयों को ख़ुशी हो रही है वहीँ दुःख भी है क्योंकि जिस बहन के साथ वे बड़े हुए, खेले हैं, वह आज रवाना हो जायेगी, उनसे बिछड़ जायेगी।
कुंडा लग गया थाली नू कुंडा लग गया थाली नू हत्था उत्ते मेहन्दी लग गयी इक किस्मत वाल नू हत्था उत्ते मेहन्दी लग गयी इक किस्मत वाल नू
कुंडा लग गया थाली नूं -पेड़ पर कुंडा को लगनां / एक तरह की रश्म (तोरण ) जब बारात घर में दाखिल होती है। हाथों में मेहंदी लग गयी है, जो बड़ी ही किस्मत वाली है।