गणपति तेरे चरणों की बप्पा तेरे चरणों लिरिक्स

गणपति तेरे चरणों की बप्पा तेरे चरणों Ganpati Tere Charano Ki Lyrics, Ganesh Bhajan

 
गणपति तेरे चरणों की बप्पा तेरे चरणों लिरिक्स Ganpati Tere Charano Ki Lyrics

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर संभल जाये,
गणपति तेरें चरणों की।

सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
इक बूँद जो मिल जाये,
मन की कली खिल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।

नजरो से गिराना ना,
चाहे जो भी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
गणपति तेरे चरणों की।

बप्पा इस जीवन की,
बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर संभल जाये,
गणपति तेरें चरणों की।
गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर संभल जाये,
गणपति तेरें चरणों की।


+

एक टिप्पणी भेजें