हार के में आया हूँ तेरे दरबार में भजन
हार के में आया हूँ
तेरे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे
सुना तेरी चौखट पे
कोई नहीं हारा है
यही सुनकर तो बाबा
दास तेरा आया है
सुना तेरी चौखट पे
कोई नहीं हारा है
यही सुनकर तो बाबा
दास तेरा आया है
लाज मेरी रखना बाबा
अपने खाटू धाम में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे
आज अपने दिल की बात
भगत बतायेगा
भजनों की गंगा से
वो तुमको ही रिझाएगा
आज सुनवाई होगी
सांचे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतो की नाव रे
दुनिया में डंके बजते
बाबा तेरे नाम के
कुछ तो हकीकत होगी
तेरे खाटू धाम में
संजीव की दुनिया बाबा
तेरे चरणों के धाम में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतो की नाव रे
हार के में आया हूँ
तेरे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे
तेरे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे
सुना तेरी चौखट पे
कोई नहीं हारा है
यही सुनकर तो बाबा
दास तेरा आया है
सुना तेरी चौखट पे
कोई नहीं हारा है
यही सुनकर तो बाबा
दास तेरा आया है
लाज मेरी रखना बाबा
अपने खाटू धाम में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे
आज अपने दिल की बात
भगत बतायेगा
भजनों की गंगा से
वो तुमको ही रिझाएगा
आज सुनवाई होगी
सांचे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतो की नाव रे
दुनिया में डंके बजते
बाबा तेरे नाम के
कुछ तो हकीकत होगी
तेरे खाटू धाम में
संजीव की दुनिया बाबा
तेरे चरणों के धाम में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतो की नाव रे
हार के में आया हूँ
तेरे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे
हार के मैं आया हूँ तेरे दरबार में | खाटू श्याम भजन | Sanjeev Sharma | Har Ke Main Aaya Hoon | Audio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
