हार के में आया हूँ तेरे दरबार में भजन

हार के में  आया हूँ तेरे दरबार में भजन

हार के में आया हूँ तेरे दरबार में लिरिक्स Haar Ke Me Aaya Hu Tere Darbar Me Lyrics

हार के में  आया हूँ
तेरे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे

सुना तेरी चौखट पे
कोई नहीं हारा है
यही सुनकर तो बाबा
दास तेरा आया है
सुना तेरी चौखट पे
कोई नहीं हारा है
यही सुनकर तो बाबा
दास तेरा आया है
लाज मेरी रखना बाबा
अपने खाटू धाम में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे


आज अपने दिल की बात
भगत बतायेगा
भजनों की गंगा से
वो तुमको ही रिझाएगा
आज सुनवाई होगी
सांचे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतो की नाव रे

दुनिया में डंके बजते
बाबा तेरे नाम के
कुछ तो हकीकत होगी
तेरे खाटू धाम में
संजीव की दुनिया बाबा
तेरे चरणों के धाम में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतो की नाव रे
हार के में  आया हूँ
तेरे दरबार में
तेरे ही भरोसे चलती
भगतों की नांव रे 
 

हार के मैं आया हूँ तेरे दरबार में | खाटू श्याम भजन | Sanjeev Sharma | Har Ke Main Aaya Hoon | Audio

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post