जय हो गणेश तेरी जय हो भजन लिरिक्स

जय हो गणेश तेरी जय हो लिरिक्स Jay Ho Ganesh Teri Bhajan

 
जय हो गणेश तेरी जय हो लिरिक्स Jay Ho Ganesh Teri Lyrics

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
आओ गणेश घर में करो प्रवेश,
जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।

मात पिता की आज्ञाकारी,
भक्तों के तुम पालनहारी,
चर्चा तुम्हारी देश विदेश,
जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।

भोग तुम्हे लड्डू का प्यारा,
मुशक पर घुमे जग सारा,
देवों में तुम ही अनोखे हो एक,
जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।

सबके बिगड़े काम बनाते,
तेरी महिमा देव गाते,
तुम ही मिटाते सब के कलेश,
जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।

सबसे पहले नाम तुम्हारा लेता,
है ब्रह्माण्ड ये सारा,
शर्मा शरण में करना आदेश
जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
आओ गणेश घर में करो प्रवेश,
जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
आओ गणेश घर में करो प्रवेश,
जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।

गणेश (गणेश या गणपति भी कहा जाता है)  रिद्धि सिद्धि के दाता हैं जिन्हें ज्ञान, ज्ञान और नई शुरुआत के देवता के रूप में पूजा जाता है। श्री गणेश जी को हाथी के मस्तक और मूषक के साथ चित्रित किया जाता है। 



गणेश जी का बहुत ही मधुर भजन तेरी जय हो गणेश Shubham Sargam - Devotional Song JmdBhakti 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें