कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना

कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना

 
कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना Kanhaiya Rulaate Ho Lyrics

कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना
मगर आंसुओ में नजर तुम ही आना

तुम्हारे है ये चाँद तारे हज़ारो
तुम्हारे है ये जग के नजारे हज़ारो
दशा पर मेरी सारे जग को हसाना
मगर उस हसी में नजर तुम ही आना
 कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना

ये रो रो के कहते है तुम से पुजारी
क्यों फ़रयाद सुनते नहीं तुम हमारी
दया के समंदर हो दया अब दिखाना
मगर उस दया में नजर तुम ही आना

हो कितनी ही विपदा न विशवाश टूटे
लगन श्याम चरणों की मन से ना छूटे

भले ही अनेको पड़े जनम पाना
मगर हर जनम में नजर तुम ही आना


Kanhiya Rulate Ho || Superhit Krishna Bhajan || Album Name: Arpan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post