तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानों में

तुम्हारे नाम की बंसी  बजी है मेरे कानों में

 
श्याम नाम की बंसी हिंदी Shyam Nam Ki Bansi Lyrics

तुम्हारे नाम की बंसी 
बजी है मेरे कानों में 
तुम्हारा नाम है गूंजा
ओ  श्याम मेरे कानों में 

जमाने ने तो ठुकराया 
तुम्हारी शरण में आई हूँ
शरण में तुम मुझे ले लो 
यही एक आस लायी हु
बसा लो श्याम आखों में
जगह दो थोड़ी चरणों में 
तुम्हारे नाम की बंसी 
बजी है मेरे कानों में 

मधुर मुरली की धुन मोहन
मेरे दिल को लुभाती है 
अदाएं तेरे मतवाली मेरा 
दिल तो चीर जाती है 
दीवानी में हुयी तेरी
तुम्ही हो मेरी साँसों में 
तुम्हारे नाम की बंसी 
बजी है मेरे कानों में 


श्याम नाम की बंसी !! Super Hit Krishan Bhajan ~Shyam Naam Ki Bansi

Next Post Previous Post