खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है,
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
कलयुग में तो हारो का,
जीना मुहाल है,
इस झूठे जग में ये ही,
रखता ख़याल है,
बाबा की शरण में आके,
हर मझधार पार है,
जो मांगना सो मांगो,
सच्चा दरबार है,
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
अंखियों के आंसुओ से,
अब क्या करना गिला,
मेरे सांवरे की भक्ति,
देगी खुशियों से मिला,
बाबा की कृपा से उजड़ा,
चमन भी गुलजार है,
जो मांगना सो मांगो,
सच्चा दरबार है,
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
दरबार में पावन जोत के
बड़े अजब नज़ारे हैं
डर पर आने वालों के
चमके सितारे हैं
रूबी रिदम कहते ये
बड़ा दानी दातार है
जो मांगना सो मांगो
सच्चा दरबार है
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है,
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
कलयुग में तो हारो का,
जीना मुहाल है,
इस झूठे जग में ये ही,
रखता ख़याल है,
बाबा की शरण में आके,
हर मझधार पार है,
जो मांगना सो मांगो,
सच्चा दरबार है,
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
अंखियों के आंसुओ से,
अब क्या करना गिला,
मेरे सांवरे की भक्ति,
देगी खुशियों से मिला,
बाबा की कृपा से उजड़ा,
चमन भी गुलजार है,
जो मांगना सो मांगो,
सच्चा दरबार है,
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
दरबार में पावन जोत के
बड़े अजब नज़ारे हैं
डर पर आने वालों के
चमके सितारे हैं
रूबी रिदम कहते ये
बड़ा दानी दातार है
जो मांगना सो मांगो
सच्चा दरबार है
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
खाटू के श्याम धणी की,
खाटू के श्याम धणी की,
महिमा अपार है,
जो मांगना सो माँगो,
सच्चा दरबार है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कलयुग के अवतारी हमें तेरा सहारा है Kalyug Ke Avtari Hame Tera Sahara Hai
- मेरा तुम पे रहे विश्वास Mera Tum Pe Rahe Vishwas Hindi
- ग़ुनाह है क्या मेरे बाबा बता दे क्यों खफा है Gunah Hai Kya Mere Baba Bata De Kyo
- साँवरे क्यों मुझसे ख़फा हो गया Sanvare Kyo Mujhse Khafa Ho Gaya
- सारे भक्तों के दिल से निकले बाबा की जयकार Sare Bhakton Ke Dil Se Nikale Baba
- दिल दीयां गल्लां करांगा तेरे नाळ बह के Dil Diya Galla Karanga Tere Nal Bah Ke
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |