खाटू में आने वाले को भरपूर दिया है
खाटू में आने वाले को
भरपूर दिया है
किसी को आज कल
मगर जरूर दिया है
खाटू में आने वाले को
भरपूर दिया है
खाटू से लौटते हुये
हर भक्त ने कहा
हर भक्त ने कहा
बाबा ने मेरी
अरजी को मंजूर किया है
किसी को आज कल
मगर जरूर दिया है
खाटू में आने वाले को
भरपूर दिया है
हारे का सहारा है
हार कर आये जो
हार कर के आये जो
रंक को भी श्याम ने
हुजूर किया है
किसी को आज कल
मगर जरूर दिया है
खाटू में आने वाले को
भरपूर दिया है
खाटू के दर पे किरपा
की बारिश में भीग लो
खाटू के दर पे किरपा
की बारिश में भीग लो
बारिश में भीग लो
सागर कहीं पे और कहीं पे
बूँद दिया है
किसी को आज कल
मगर जरूर दिया है
खाटू में आने वाले को
भरपूर दिया है
हर पल दिखा रहा है
श्याम अपना करिश्मा
बिट्टू की सारी मुश्किलों
को दूर किया है
किसी को आज कल
मगर जरूर दिया है
खाटू में आने वाले को
भरपूर दिया है
खाटू में आने वाले | Khatu Mein Aane Waale | Khatu Shyam Bhajan by Adviti Jain (Full HD Video)
Khaatoo Mein Aane Vaale Ko
Bharapoor Diya Hai
Kisee Ko Aaj Kal
Magar Jaroor Diya Hai
Khaatoo Mein Aane Vaale Ko
Bharapoor Diya Hai
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi