जीवन तो भैया एक रेल है कभी पेसेंजर

जीवन तो भैया एक रेल है कभी पेसेंजर कभी मैल है

 
जीवन तो भैया एक रेल है कभी पेसेंजर कभी मैल है लिरिक्स Jivan To Bhaiya Ek Rel Hai Kabhi Lyrics

जीवन तो भैया एक रेल है,
कभी पेसेंजर कभी मेल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,

सुख दुख की पटरी पे दौड़ लगाती है,
सुख दुख की पटरी पे दौड़ लगाती है,
मंज़िल तक हमको पहुचाती है,
मंज़िल तक हमको पहुचाती है,
सांसो का इसमे जब तक तेल है,
सांसो का इसमे जब तक तेल है,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,

अच्छे कर्मो की टिकट कटा लेना,
अच्छे कर्मो की टिकट कटा लेना,
पूछे तो टीटी दिखला देना,
पूछे तो टीटी दिखला देना,
बिना टिकट तो सीधी जैल है,
बिना टिकट तो सीधी जैल है,
कभी पस्संगेर कभी मैल है
कभी पेसेंजर कभी मैल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,

रिश्ते भी बनते और बिगड़ते है,
रिश्ते भी बनते और बिगड़ते है,
यात्री जो चढ़ते और उतरते है,
यात्री जो चढ़ते और उतरते है,
मैय्या के सिग्नल का ये खेल है,
मैय्या के सिग्नल का ये खेल है,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,

जीवन तो भैया एक रेल है,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
"साजन मेरा उस पार है" फिल्मी धुन पर भजन | Mukesh Kumar Bhajan | Navratri Bhajan | Indian Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post