मैंने भी पुछ लिया क्या वहां बरसाना है भजन

मैंने भी पुछ लिया क्या वहां बरसाना है भजन

 
मैंने भी पुछ लिया क्या वहां बरसाना है Khuda Ne Puch Liya Kya Vaha Barsana Hai Lyrics

खुदा ने पूछ लिया
बैकुंठ जाना है
मैंने भी पुछ लिया
क्या वहां बरसाना है
खुदा ने पूछ लिया
बैकुंठ जाना है
मैंने भी पुछ लिया
क्या वहां बरसाना है

कहाँ है स्वर्ग में
ऊँची अटारी के दर्शन
नहीं है स्वर्ग में
ऊँची अटारी के दर्शन
ना है रंगीली गली
और ना है कह्वर
मेरा तो फकत ख्वाब
उनको ही रिझाना है
इसलिए पूछ लिया
क्या वहां बरसाना है
इसलिए पूछ लिया
क्या वहां बरसाना है

अब तो राजिव की
केवल यही तमन्ना है
मेरा नेम है
मुझको यहीपे मरना ही
छोड़ बरसाना
बैकुंठ नहीं जाना है
मैंने तो राधा राधा
राधा राधा गाना है
खुदा ने पूछ लिया
बैकुंठ जाना है
मैंने भी पुछ लिया
क्या वहां बरसाना है
खुदा ने पूछ लिया
बैकुंठ जाना है
मैंने भी पुछ लिया
क्या वहां बरसाना है 


मैंने भी पुछ लिया क्या वहां बरसाना है खुदा ने पूछ लिया बैकुण्ड जाना हैं - Shri Rajiv Ji - Total Bhajan
 
Khuda Ne Poochh Liya
Baikunth Jaana Hai
Mainne Bhee Puchh Liya
Kya Vahaan Barasaana Hai
Khuda Ne Poochh Liya
Baikunth Jaana Hai
Mainne Bhee Puchh Liya
Kya Vahaan Barasaana Hai
 
Video Name - खुदा ने पूछ लिया बैकुण्ड जाना हैं, मैंने भी पूछ लिया क्या वहां बरसाना है
Singer Name - Shri Rajiv Ji
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post