बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है

बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है

 
बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है लिरिक्स Bade Man Se Jamana Maa Lyrics

जयंती मंगला काली,
भद्र काली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवधात्री,
स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।

बड़े मान से जमाना,
मां तुमको पूजता है,
तेरे नाम का तराना,
त्रिभुवन में गूंजता है।

होती दया की जिस पे नजर,
दुनिया में होता वो बेखबर।

चरणों में वो दीवाना,
चोखट को चूमता है,
बड़े मान से जमाना मां,
तुमको पूजता है।

भक्तों को देती वरदान है,
पुरे करे सब अरमान है,
रुतबा बड़ा सुहाना,
हर सय में घूमता है,
बड़े मान से जमाना,
मां तुमको पूजता है।

पापी हृदय को निर्मल करो,
भक्ति से मेरा दामन भरो,
चेतन झलक दिखा दो,
मन तुमको ढूंढता है,
बड़े मान से जमाना,
मां तुमको पूजता है।

बड़े मान से जमाना,
मां तुमको पूजता है,
तेरे नाम का तराना,
त्रिभुवन में गूंजता है।

BADE MAAN SE JAMANA //AMBEY BHAKTI//POWERFULL DHUNI BY MANISH TIWARI

Song bade maan se jamana
Album: Ambey bhakti
Singer: Manish Tiwari
Music By: Akshaya Chikalikar
Label: Unix Music Co.
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post