मेरे दिल की बात
जिस वक़्त मेरे दिल को दुनिया ने तोडा था
उस वक़्त श्याम नाता तुमने मुझसे जोड़ा था
सारे जहाँ में मेरा ना कोई सहारा था
ऐसे में मैंने सांवरे मैंने तुम्हे पुकारा था
जिस वक़्त मेरे दिल को दुनिया ने तोडा था
उस वक़्त श्याम नाता तुमने मुझसे जोड़ा था
सारे जहाँ में मेरा ना कोई सहारा था
ऐसे में मैंने सांवरे मैंने तुम्हे पुकारा था
दुनिया के रंजो गम से में तो गया था
एहसान तेरा सांवरे सुन ली मेरी पुकार
इस तरह तुमने मेरा साथ श्याम निभाया
दुःख का कोई लम्हा मुझे कभी याद ना आया
सुन ले तू सुन ले मेरे दिल की बात सांवरे
यह जिंदगी मेरी तुम्हारा ही है वरदान
तुमसे बिचाड कर सांवरे में रह ना पाउँगा
अब तुझको छोड़कर में कभी ना जाऊंगा
उस वक़्त श्याम नाता तुमने मुझसे जोड़ा था
सारे जहाँ में मेरा ना कोई सहारा था
ऐसे में मैंने सांवरे मैंने तुम्हे पुकारा था
जिस वक़्त मेरे दिल को दुनिया ने तोडा था
उस वक़्त श्याम नाता तुमने मुझसे जोड़ा था
सारे जहाँ में मेरा ना कोई सहारा था
ऐसे में मैंने सांवरे मैंने तुम्हे पुकारा था
दुनिया के रंजो गम से में तो गया था
एहसान तेरा सांवरे सुन ली मेरी पुकार
इस तरह तुमने मेरा साथ श्याम निभाया
दुःख का कोई लम्हा मुझे कभी याद ना आया
सुन ले तू सुन ले मेरे दिल की बात सांवरे
यह जिंदगी मेरी तुम्हारा ही है वरदान
तुमसे बिचाड कर सांवरे में रह ना पाउँगा
अब तुझको छोड़कर में कभी ना जाऊंगा
मेरे दिल की बात श्याम | Mere Dil Ki Baat Shyam | Shyam Bhajan with Lyrics | Abir Agarwal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
