जिस वक़्त मेरे दिल को दुनिया ने तोडा था उस वक़्त श्याम नाता तुमने मुझसे जोड़ा था
सारे जहाँ में मेरा ना कोई सहारा था ऐसे में मैंने सांवरे मैंने तुम्हे पुकारा था जिस वक़्त मेरे दिल को दुनिया ने तोडा था उस वक़्त श्याम नाता तुमने मुझसे जोड़ा था सारे जहाँ में मेरा ना कोई सहारा था ऐसे में मैंने सांवरे मैंने तुम्हे पुकारा था
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
दुनिया के रंजो गम से में तो गया था एहसान तेरा सांवरे सुन ली मेरी पुकार इस तरह तुमने मेरा साथ श्याम निभाया दुःख का कोई लम्हा मुझे कभी याद ना आया सुन ले तू सुन ले मेरे दिल की बात सांवरे यह जिंदगी मेरी तुम्हारा ही है वरदान
तुमसे बिचाड कर सांवरे में रह ना पाउँगा अब तुझको छोड़कर में कभी ना जाऊंगा
मेरे दिल की बात श्याम | Mere Dil Ki Baat Shyam | Shyam Bhajan with Lyrics | Abir Agarwal