बाज रहे ढोल तासे बाजे नगाड़ा, भक्तो ने मंडप खूब सजाया, सतरंगी रंगों से इसको सजाया बैठा है सिंघासन पर गौरा का लाला मूषक सवार होक आये गनराजा बाज रहे ढोल तासे बाजे नगाड़ा
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
रिद्धि सिद्धि को बप्पा संग लेके आये शुभ और लाभ को बीच में बैठाए भर देंगे भंडारे तू दर्शन पाजा मूषक सवार होक आये गनराजा बाज रहे ढोल तासे बाजे नगाड़ा सबकी ही मन्नत पूरी करेंगे खुशियों से सबकी झोली भरेंगे
आजा गिरी तो सर अपना झुका जा मूषक सवार होक आये गनराजा बाज रहे ढोल तासे बाजे नगाड़ा
मूषक सवार Mushak Sawar I New Ganesh Bhajan I SANJAY GIRI I Full Audio Song
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।