जय जय गौरी नाथ कारज पूरण करने वाले
जय जय गौरी नाथ कारज पूरण करने वाले
जय जय गौरी नाथ कारज पूरण करने वाले
भगतो के दुःख हरने वाले
तीन लोक में सब से पहले
तीन लोक में सब से पहले
होती जय जय कार तुम्हारी
हे प्रथमेश्वर गजमुख धारी सारे
हे प्रथमेश्वर गजमुख धारी सारे
जग पर किरपा तुम्हारी
रिधि सिद्धि के तुम को स्वामी
रिधि सिद्धि के तुम को स्वामी
देखा न कोई तुम सा ज्ञानी
तुम से ही बुद्धि सब पाते हे
तुम से ही बुद्धि सब पाते हे
भुधि के तुम भंडारी
हे प्रथ्मेह्श्वर गजमुखधारी धारी
हे प्रथ्मेह्श्वर गजमुखधारी धारी
सारे जग पर किरपा तुम्हारी
आधा नर घज रूप है आधा
आधा नर घज रूप है आधा
डरे तुम्हारे नाम से वाधा
नाम तुमहरा जपे जो उसकी
नाम तुमहरा जपे जो उसकी
हर लेते तुम विपदा सारी
हे प्रथ्मेह्श्वर घज्मुख धारी
हे प्रथ्मेह्श्वर घज्मुख धारी
सारे जग पर किरपा तुम्हारी
शिव गोरा के लाल को ध्यावे
सागर गुण गणपति के गावे
दीनन के दाता सुन लेजियो
शिव गोरा के लाल को ध्यावे
सागर गुण गणपति के गावे
दीनन के दाता सुन लेजियो
केवल महिमा करे तुम्हारी
हे प्रथ्मेह्श्वर घज्मुख धारी
हे प्रथ्मेह्श्वर घज्मुख धारी
सारे जग पर किरपा तुम्हारी
कारज पूरण करने वाले Karaj Pooran Karne Wale I SAGAR JAGDISH I Latest Ganesh Bhajan I Full HD video
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
