पहले ध्यान श्री गणेश का भजन

पहले ध्यान श्री गणेश का गणेश भजन 

पहले ध्यान श्री गणेश का लिरिक्स Pahale Dhyan Shri Ganesh Ka Lyrics

पहले ध्यान श्री गणेश जी का
मोदक भोग लगाओ
गणपति का गुणगान
पहले ध्यान श्री गणेश जी का


द्वार द्वार घर आँगन
शुभ प्रभु की है प्रतिमा
देवो में जो देव पूज्य हैं
मंगल जो अति सुमंगल है जो
उनको नयन बसाओं
पहले ध्यान श्री गणेश जी का
मोदक भोग लगाओ

आरती स्तुति भजन प्राथना
शंखनाद भी गूंजे
मंगल जल दर्शन से गणेश
तन मन सब का भीजे
सब भक्तों का मंगल कर दो
मन सब का हर्साओ
पहले ध्यान श्री गणेश जी का
मोदक भोग लगाओ


गणेश चतुर्थी Special I Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka I SADHANA SARGAM I Ganesh Bhajan I Full
 
Ganesh Bhajan: Pehle Dhyan Shree Ganesh
Singer: Sadhana Sargam
Music Director: Anup Jalota
Lyricist: Narayan Aggarwal
Album: Deva Ho Deva
Music Label: T-Series\
 
गणेश जी का ध्यान सबसे पहले करना चाहिए, उनके मोदक भोग से घर में सुख समृद्धि आती है। द्वार पर उनकी प्रतिमा सजाकर गुणगान करें, जो देवों के देव हैं, मंगलकारी स्वरूप सबको आनंद देता है। आंगन हर कोने में शुभ ऊर्जा भर देते हैं, नयन बसाकर देखें तो मन प्रसन्न हो उठता है।

आरती भजन शंखनाद से घर गूंज उठे, मंगल जल दर्शन से तन मन नहा जाए। भक्तों का हर्ष बढ़ाने वाले विघ्नहर्ता हर कार्य सिद्ध कर देते हैं। यह पूजन हमें सिखाता है कि सरल भक्ति से जीवन के बंधन खुल जाते हैं।
Next Post Previous Post