शिव गौरी पुत्र गणेश प्रथम प्रणाम करो भजन
शिव गौरी पुत्र गणेश प्रथम प्रणाम करो भजन
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो,
काटे सकल कलेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
नित्यानंद सदा सुखराशि,
रिद्धि-सिद्धि हैं जिनकी दासी,
पिता हैं जिनके महेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
जय गणेश गिरिजा के नंदन,
भक्त जनों के काटो बंधन,
कृपा करो हे विघ्नेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
एकानन, गजवदन विनायक,
शिवसुत नित्य रहो सहायक,
ऐसे सुत ना अनेक,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो,
काटे सकल कलेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
प्रथम प्रणाम करो,
काटे सकल कलेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
नित्यानंद सदा सुखराशि,
रिद्धि-सिद्धि हैं जिनकी दासी,
पिता हैं जिनके महेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
जय गणेश गिरिजा के नंदन,
भक्त जनों के काटो बंधन,
कृपा करो हे विघ्नेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
एकानन, गजवदन विनायक,
शिवसुत नित्य रहो सहायक,
ऐसे सुत ना अनेक,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो,
काटे सकल कलेश,
प्रथम प्रणाम करो,
शिव गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम प्रणाम करो।।
Shiv gouri putra ganesh pratham pranam karo - Shyam jha (live)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
