प्रथम वन्दनीय हे गणराजा भजन लिरिक्स

प्रथम वन्दनीय हे गणराजा लिरिक्स Pratham Vandaniy He Ganraja Ganesh Bhajan

 
प्रथम वन्दनीय हे गणराजा लिरिक्स Pratham Vandaniy He Ganraja Lyrics

प्रथम वन्दनीय हे गणराजा
सद्कर्मो के सिद्धिदाता
प्रथम वन्दनीय हे गणराजा
सद्कर्मो के सिद्धिदाता
पुरन करता उसके कर्मो को
सबसे पहले तुझे जो ध्याता
प्रथम वन्दनीय हे गणराजा
सद्कर्मो के सिद्धिदाता

सच्चे मन से सबसे पहले
जिसने देवा तुझको याद किया है
तूने भक्तो को शुभ वर देके
अमंगल हर के मंगल किया है
अमंगल हर के मंगल किया है
गुणगान तेरा शुभ फल दायक
तू साधक का भाग्य विधाता
पुरन करता उसके कर्मो को
सबसे पहले तुझे जो ध्याता
प्रथम वन्दनीय हे गणराजा
सद्कर्मो के सिद्धिदाता

तेरा पूजन जो भी है करता
उसके सभी विघ्नों को तू हरता
शार्दुल पर अपनी कृपा तू रखना
तेरा गुणगान आठो याम करता
भंवर में फंसी नैया हे शिव नंदन
करके दया तू पार लगाता
पुरन करता उसके कर्मो को
सबसे पहले तुझे जो ध्याता
प्रथम वन्दनीय हे गणराजा
सद्कर्मो के सिद्धिदाता


हे गणराजा HEY GANRAJA I UVIE I New Ganesh Bhajan I Full Audio Song

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें