प्रीत मेरी साँची है निभाजा सांवरिया Preet Meri Sanchi Hai Saanvariya (Aaja Sanvariya Bhajan
हारे को जिताने आ जावो
रोते को हंसाने आ जावो
गिरते को उठाने आ जावो
आजा प्रेमी बुलावे तेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
दुनिया ने ठुकराया
में तेरे दर आया
जो तुम ठुकराओगे
कहाँ जाऊँगा में
सपना मेरा तू है
अपना मेरा तू है
नहीं तुम अपनाओगे
टूट जाऊँगा में
मेरा तुझ से बस नाता है
में याचक हूँ तो दाता है
हारे का साथ निभाता है
फिर क्यों ना साथ निभाये मेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
नज़रे मेरी और करो
कुछ तो गौर करो
मतलब का जग सारा
ये सताए मुझे
भटका था राहो में
मुझे थाम लो बाहों में
बेचैनी में भी चैन
आ जाए मुझे
मंजिल दिखलाने आ जाओ
बिगड़ी को बनाने आ जाओ
मेरी लाज बचाने आ जाओ
आजा 'गोलू' बुलाये तेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
हारे को जिताने आ जावो
रोते को हंसाने आ जावो
गिरते को उठाने आ जावो
आजा प्रेमी बुलावे तेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
रोते को हंसाने आ जावो
गिरते को उठाने आ जावो
आजा प्रेमी बुलावे तेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
दुनिया ने ठुकराया
में तेरे दर आया
जो तुम ठुकराओगे
कहाँ जाऊँगा में
सपना मेरा तू है
अपना मेरा तू है
नहीं तुम अपनाओगे
टूट जाऊँगा में
मेरा तुझ से बस नाता है
में याचक हूँ तो दाता है
हारे का साथ निभाता है
फिर क्यों ना साथ निभाये मेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
नज़रे मेरी और करो
कुछ तो गौर करो
मतलब का जग सारा
ये सताए मुझे
भटका था राहो में
मुझे थाम लो बाहों में
बेचैनी में भी चैन
आ जाए मुझे
मंजिल दिखलाने आ जाओ
बिगड़ी को बनाने आ जाओ
मेरी लाज बचाने आ जाओ
आजा 'गोलू' बुलाये तेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
हारे को जिताने आ जावो
रोते को हंसाने आ जावो
गिरते को उठाने आ जावो
आजा प्रेमी बुलावे तेरा
आजा सांवरिया
तू आजा सांवरिया
प्रीत मेरी साँची है
निभाजा सांवरिया
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो Koi Jab Tumhara Sahara Na Ho
- बाबा थारी चौखट पर सारी दुनियाँ ने आणों है Baba Thari Choukhat Par Bhajan
- मैं तो पसर पसर खावां धोक Main To Pasar Pasar Khava Dhok
- तेरे दर का हूँ भिखारी तू मेरा दाता है Tere Dar Ka Hu Bhikhari
- ओ मेरे श्याम भजन O Mere Shyam Bhajan
- है छोटी सी एक आस मेरी Hai Chhoti Si Ek Aas Meri
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |