प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लता है
भादो का जब जब माँ मेला आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुन खींच लता है
आँखों में जब जब तेरा चेहरा आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
झुंझुनू के गांव की वो बंद गलियां
मंदिर की बगीची की फूलो की बगियाँ
झुंझुन की माटी की खुशबु सुहानी
दादी की चरणों का वो निर्मल पानी
दर्शन तेरे करने से ही सब मिल जाता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
मेले में जाके हम तो अकेले
मिलते वही पे खुशियों की रेले
दादी के भक्तो का ऐसा परिवार है
दादी के प्रेम का मिलता उपकार है
रहने के ख्यालो में जब ये आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
ऐसा क्या तुमने जादू चलाया
मोहित को तुमने अपना बनाया
आँखों से अक्षक सा बेहता सैलाब है
या दिल में तेरी दादी दिल ये बेताब है
ऐसा क्यों होता है समज न आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
भादो का जब जब माँ मेला आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुन खींच लता है
आँखों में जब जब तेरा चेहरा आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
झुंझुनू के गांव की वो बंद गलियां
मंदिर की बगीची की फूलो की बगियाँ
झुंझुन की माटी की खुशबु सुहानी
दादी की चरणों का वो निर्मल पानी
दर्शन तेरे करने से ही सब मिल जाता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
मेले में जाके हम तो अकेले
मिलते वही पे खुशियों की रेले
दादी के भक्तो का ऐसा परिवार है
दादी के प्रेम का मिलता उपकार है
रहने के ख्यालो में जब ये आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
ऐसा क्या तुमने जादू चलाया
मोहित को तुमने अपना बनाया
आँखों से अक्षक सा बेहता सैलाब है
या दिल में तेरी दादी दिल ये बेताब है
ऐसा क्यों होता है समज न आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
Prem Tumhara Dadi By Priyanka Sureka
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
