प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है

प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है भजन

 
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है लिरिक्स Prem Tumhara Hamko Jhunjhunu Lyrics

प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लता है
भादो का जब जब माँ मेला आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुन खींच लता है
आँखों में जब जब तेरा चेहरा आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है

झुंझुनू के गांव की वो बंद गलियां
मंदिर की बगीची की फूलो की बगियाँ
झुंझुन की माटी की खुशबु सुहानी
दादी की चरणों का वो निर्मल पानी
दर्शन तेरे करने से ही सब मिल जाता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है

मेले में जाके हम तो अकेले
मिलते वही पे खुशियों की रेले
दादी के भक्तो का ऐसा परिवार है
दादी के प्रेम का मिलता उपकार है
रहने के ख्यालो में जब ये आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है

ऐसा क्या तुमने जादू चलाया
मोहित को तुमने अपना बनाया
आँखों से अक्षक सा बेहता सैलाब है
या दिल में तेरी दादी दिल ये बेताब है
ऐसा क्यों होता है समज न आता है
प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुनू खींच लाता है
 

Prem Tumhara Dadi By Priyanka Sureka

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post