भक्तों के घर कभी आओ माँ भजन लिरिक्स Bhakton Ke Ghar Kabhi Aao Ma Bhajan Lyrics
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है, हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
तेरे चरणों में बिछ जाएंगे, पलकों पर तुमको बिठायेंगे,
हम तेरे भजन के मीठे मीठे गा-गा कर तुझे सुनाएँगे,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
तू इस जग की महारानी है, माँ तुझसे प्रीत पुरानी है,
इस दिल में है ढेरों बातें माँ आज तुम्हें बतलानी है,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ
ये घर मंदिर बन जाएगा, माँ इक बार तेरे आने से,
रौशन होगा जीवन मेरा, माँ तेरी ज्योत जलाने से,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ,
कहने को ये घर मेरा है, पर इस पे हक माँ तेरा है,
दो दिन के किरायेदार हैं, हम 'सोनू' (लेखक) यहाँ रैन बसेरा है,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है, हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है, हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
तेरे चरणों में बिछ जाएंगे, पलकों पर तुमको बिठायेंगे,
हम तेरे भजन के मीठे मीठे गा-गा कर तुझे सुनाएँगे,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
तू इस जग की महारानी है, माँ तुझसे प्रीत पुरानी है,
इस दिल में है ढेरों बातें माँ आज तुम्हें बतलानी है,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ
ये घर मंदिर बन जाएगा, माँ इक बार तेरे आने से,
रौशन होगा जीवन मेरा, माँ तेरी ज्योत जलाने से,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ,
कहने को ये घर मेरा है, पर इस पे हक माँ तेरा है,
दो दिन के किरायेदार हैं, हम 'सोनू' (लेखक) यहाँ रैन बसेरा है,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है, हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, भक्तों के घर कभी आओ माँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- थारी चुंदड़ी लाया जी महारानी दादी जी Tara Ree Chundadi
- प्यारी दादी का लाड लड़ाओ Pyari Daadi Ka Laad Ladao
- दादी गूंजे जय जयकार थारे देवरिय के माहीं Dadi Gunje Jay Jaykar
- मैया ने रिझावण खातिर भेजो बाबो श्याम Maiya Ne Rijhavan Khatir
- हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर Hum Dadi Ke Ladale
- माँ मैं तेरा हो जाऊँ भजन Maa Main Tera Ho Jaau
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |