श्री गणेश जी को निमंत्रण
श्री गणेश जी को निमंत्रण देकर घर में बुलाया
आसन उनका खूब सजाया उनको मन से धियाया
उनकी महिमा का गुण गाया
गणपति बप्पा मोरिया
मंगल मूर्ति मोरिया
श्री गणेश जी को निमंत्रण देकर घर में बुलाया
आसन उनका खूब सजाया उनको मन से धियाया
उनकी महिमा का गुण गाया
गणपति बप्पा मोरिया
मंगल मूर्ति मोरिया
हर कारज करने से पहले जो गणेश को ध्याते
श्री गणेश जी के सुमिरन से ही कम सिद्ध हो जाते हैं
ज्ञान प्रेम करुना से इनका भरा हुआ है सागर
इनकी शरण में आने से हो जाते भाग्य उजागर
इनकी महिमा को गाकर जिसने शीश झुकाया
उसने सब कुछ पाया है
गणपति बप्पा मोरिया
मंगल मूर्ति मोरिया
बन के खिवैया सबकी नैया पार लगाते
सच्ची राह दिखाकर सबका जीवन सफल बनाते
जिनसे भी बंध जाते उनका पल पल साथ निभाते
अपनी माया से भक्तो की बगिया को खूब सजाते
इनकी सुन्दर मूरत को जिसने मन में बसाया
उसने दर्शन पाया
गणपति बप्पा मोरिया
मंगल मूर्ति मोरिया श्री गणेश जी I Shree Ganesh Ji Ko Nimantran I DAS PAWAN SHARMA I New Ganesh Bhajan I Full Audio Song
यह भी देखें You May Also Like