हार गया में सावरे मुझे तू ही संभाले Haar Gaya Mein Sanvre

हार गया में सावरे मुझे तू ही संभाले लिरिक्स Haar Gaya Mein Sanvre Mujhe Tu Hi Sambhale Lyrics

 
हार गया में सावरे मुझे तू ही संभाले लिरिक्स Haar Gaya Mein Sanvre Mujhe Tu Hi Sambhale Lyrics

हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले
बीच भंवर में फँसी है नैया
मुझे तू ही संभाले
हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले
हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले

रिश्ते नाते निभाते निभाते
थक सा गया हूँ
आके तेरे इन चरणों में
रुक सा गया हूँ
रिश्ते नाते निभाते निभाते
थक सा गया हूँ
आके तेरे इन चरणों में
रुक सा गया हूँ
बांह पकड़ के मुझको तू
चरणों से लगा ले
हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले

सुख में सारे साथ खड़े थे
मेरे अपने
दुःख के बादल छाने लगे तो
तो टूटे सपने

बांह पकड़ के मुझको सांवरे
चलना सीखा दे
हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले

हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले

मुझको छोड़ा है अपनों ने
गम ही नहीं है
मेरे सर पे हाथ तेरा ये
कम ही नहीं है
राज मित्तल को भी बाबा
अपना बना ले
हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले

बीच भंवर में फँसी है नैया
मुझे तू ही संभाले
हार गया में सावरे
मुझे तू ही संभाले
हार गया में सावरे 
 मुझे तू ही संभाले
 

Haar Gaya Mai Saware | हार गया मैं सांवरे मुझे तू ही सम्भाले | Aarti Sharma Shyam Bhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें