रमते फ़कीर का कहना पुगाणा नगरीया
नगरी या सारी मौज करो
कर्मों के आधीन है
इस जग का संसार
किये कर्म ही बनते हैं
सुध दुःख का आधार
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरीया सारी मौज करो
हारी बीमारी दुःख लाचारी
नगर से सब दूर रहे
ओहदे दारी खुशियां सारी
नगर में भरपूर रहे
धरम और करम से ना
हाथ ना तुम हटाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
खेती क्यारी और रोजगारी
बढ़िया कारोबार यो
प्रेम शक्ति की इस नगरी में
हर दम पहरेदार रहियो
कर्मा मनसा दुखी की सेवा
कभी ना भुलाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
ऊँची बात रहे सदा जग में
नियत कभी ना काली हो
फूलो फलो सदा ये नगरी
खुशियों भरी हरियाली हो
मंगल मांगल्य प्रसाद तुम चढ़ाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
धरम करम रहे सदा यहाँ पर
नहीं पाप की छाँया हो
दानी ग्यानी नर नारीयान
सबकी सुख में कायां हो
ये सन्देश नाथ का सबको सुनाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
कर्मों के आधीन है
इस जग का संसार
किये कर्म ही बनते हैं
सुध दुःख का आधार
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरीया सारी मौज करो
हारी बीमारी दुःख लाचारी
नगर से सब दूर रहे
ओहदे दारी खुशियां सारी
नगर में भरपूर रहे
धरम और करम से ना
हाथ ना तुम हटाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
खेती क्यारी और रोजगारी
बढ़िया कारोबार यो
प्रेम शक्ति की इस नगरी में
हर दम पहरेदार रहियो
कर्मा मनसा दुखी की सेवा
कभी ना भुलाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
ऊँची बात रहे सदा जग में
नियत कभी ना काली हो
फूलो फलो सदा ये नगरी
खुशियों भरी हरियाली हो
मंगल मांगल्य प्रसाद तुम चढ़ाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
धरम करम रहे सदा यहाँ पर
नहीं पाप की छाँया हो
दानी ग्यानी नर नारीयान
सबकी सुख में कायां हो
ये सन्देश नाथ का सबको सुनाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
Bhakat Ramniwas || रमते फ़क़ीर || बाबा सेवानाथ || Chaharwala 2017
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
