रमते फ़कीर का कहना पुगाणा नगरीया

रमते फ़कीर का कहना पुगाणा नगरीया भजन

 
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा नगरीया Ramate Fakeer Ka Kahana Pugana Nagariya Lyrics

नगरी या सारी मौज करो
कर्मों के आधीन है
इस जग का संसार
किये कर्म ही बनते हैं
सुध दुःख का आधार
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरीया सारी मौज करो

हारी बीमारी दुःख लाचारी
नगर से सब दूर रहे
ओहदे दारी खुशियां सारी
नगर में भरपूर रहे
धरम और करम से ना
हाथ ना तुम हटाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो

खेती क्यारी और रोजगारी
बढ़िया कारोबार यो
प्रेम शक्ति की इस नगरी में
हर दम पहरेदार रहियो
कर्मा मनसा दुखी की सेवा
कभी ना भुलाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो

ऊँची बात रहे सदा जग में
नियत कभी ना काली हो
फूलो फलो सदा ये नगरी
खुशियों भरी हरियाली हो
मंगल मांगल्य प्रसाद तुम चढ़ाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो

धरम करम रहे सदा यहाँ पर
नहीं पाप की छाँया हो
दानी ग्यानी नर नारीयान
सबकी सुख में कायां हो
ये सन्देश नाथ का सबको सुनाना
नगरीया सारी सुख से बसों
नगरीया सारी मौज करो
रमते फ़कीर का कहना पुगाणा
नगरी या सारी मौज करो
नगरी या सारी मौज करो
 

Bhakat Ramniwas || रमते फ़क़ीर || बाबा सेवानाथ || Chaharwala 2017

Next Post Previous Post