लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा भजन
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारू भोली माँ
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ
ओ माँ .........ओ माँ ...............
लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारू भोली माँ
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ
ओ माँ .........ओ माँ ...............
धूल तेरे चरणों की लेकर
माथे तिलक लगाया
धूल तेरे चरणों की लेकर
माथे तिलक लगाया
यही कामना लेकर मइयां
द्वारे तेरे मैं आया
रहूँ मैं तेरा होके
तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारु भोली माँ
तू जो दे दे सहारा सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारु देवी माँ
ओ माँ .........ओ माँ ...............
सफल हुआ ये जनम के मैं था
जनमों से कंगाल
तूने भक्ति का धन दे के
कर दियां मालामाल
रहे जब तक ये प्राण
करूँ तेरा ही ध्यान
नाम तेरा पुकारू भोली माँ
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ
ओ माँ .........ओ माँ ...............
लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारू भोली माँ
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ
ओ माँ .........ओ माँ ...............
लेके पूजा की Leke Pooja Ki Thali,HD Video,SURESH WADKAR,Hindi English Lyrics,Jai Maa Vaishnodevi
Devi Bhajan: Leke Pooja Ki Thali
Singer: Suresh Wadkar
Music Director: Amar-Utpal
Lyricist: Naqsh Layalpuri
Album: Jai Maa Vaishno Devi
Music Label: T-Series
पूजा की थाली सजाकर मन की ज्योति जला लो, भोली माँ की आरती उतारो प्रेम से। चरणों की धूल से तिलक लगाओ, द्वार पर आकर कामना करो। सहारा दे दो माँ, जीवन का सुख सारा मिल जाए। सेवा में खो जाना चाहते हैं, तेरा होकर रह जाना। हर साँस में नाम पुकारें, भक्ति का धन बरसाओ। जनमों का कंगाल बन गया मालामाल, बस तेरी कृपा से।
प्राण रहते तेरा ही ध्यान रहे, सफल हो जाए ये जीवन। माँ भवानी, करुणा की मूर्ति हो, प्यासे को अमृत पिलाती हो। साधक जब समर्पित हो जाता है, तो हर दुख दूर हो जाता। जैसे कोई बच्चा माँ की गोद में सुकून पाता, वैसे ही मन शांत हो उठता। आओ, चरणों में वार दें सब कुछ। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री दुर्गा जी की।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मोसे बने ना माई री गुजिया हलवा पूरी ना बना भजिया
- महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा
- मेरी मैया जी आना रे हे अम्बे शेरावाली
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
