मेरा बाबा लखदातरी करता नीले की सवारी मेरा श्याम रे......... बाबा श्याम रे .......... मेरा बाबा लखदातरी करता नीले की सवारी मेरा श्याम रे......... बाबा श्याम रे .......... इसकी महिमा सबसे न्यारी सारे जग में साहूकारी मेरा श्याम रे,
ओ बाबा श्याम रे.............. खाटू में हैं धाम निराला अदभुद सुन्दर प्यारा शिवाला मेरे श्याम धनी का सांवरिया ............ जिस पर मोर छड़ी ये घुमादे, उसकी सारी पीड़ा मिटा दे मोरछड़ी मतवाला, मतवाला.............. मेरा बाबा है दातारी ये तो कहती दुनिया सारी मेरा श्याम रे, ओ बाबा श्याम रे.............. भक्तो पर खुशियाँ बरसाता हार को पल में जीत बनाता, हारे हुओ का सहारा मेरा बाबा............ भक्तो पे करता है रहमत पल में बदले सबकी किस्मत मेरा श्याम निराला सांवरिया ........................ सबका है ये पालनहारी श्रष्टि का है रचनाकारी मेरा श्याम रे..................... ओ मेरा श्याम रे ............... जिस पर होता हाथ श्याम का,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
जपता है जो नाम श्याम का कभी ना संकट आये, कश्यप का हर संकट टाला शर्मा का है ये रखवाला मेरा श्याम सांवरिया, सांवरिया......................... केशव का है ये अवतारी अपने भक्तो का हितकारी बाबा श्याम रे .............. ओ खाटू श्याम रे ........... मेरा बाबा लखदातरी करता नीले की सवारी मेरा श्याम रे......... ओ खाटू श्याम रे ........... मेरा श्याम रे......... ओ खाटू श्याम रे .......... मेरा श्याम रे......... ओ खाटू श्याम रे .......... मेरा श्याम रे......... ओ खाटू श्याम रे .......... मेरा श्याम रे......... ओ खाटू श्याम रे ..........