मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए भजन
उसके होंठों पे कभी बददुया नहीं होती
एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए
आस लगी माँ के दर्शन की
आस लगी माँ के दर्शन की
प्यासी प्यासी आँखों को दीदार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए
तेरे दरबार बुला ले मइया तू
चरणो से अपने लगा ले मइया तू
दुनिया से मुझे कुछ लेना नहीं
बस मुझे अपना बना ले मइया
तेरे दरबार मैया तू
चरणों में अपने लगा ले तू
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए
सोना नहीं चांदी नहीं हीरे मोती
मुझे बस माँ का दरबार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए
ऊँचे ऊँचे पर्वतों में है तेरा ठिकाना
चढ़ कर मैया तेरे दर पर है आना
ऊँचे ऊँचे पर्वतों में है तेरा ठिकाना
चढ़ कर मैया तेरे दर पर है आना
दुनिया से मुझ कुछ लेना नहीं
एक बारी गले से लगा मैया तू
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए
आस लगी माँ के दर्शन की
आस लगी माँ के दर्शन की
प्यासी प्यासी आँखों को दीदार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए
You may also like
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi