मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए

मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए भजन

 
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए लिरिक्स Mujhe Meri Maiya Ji Ka Pyar Chahiye Lyrics

उसके होंठों पे कभी बददुया नहीं होती
एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती

मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए
आस लगी माँ के दर्शन की
आस लगी माँ के दर्शन की
प्यासी प्यासी आँखों को दीदार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए

तेरे दरबार बुला ले मइया तू
चरणो से अपने लगा ले मइया तू
दुनिया से मुझे कुछ लेना नहीं
बस मुझे अपना बना ले मइया
तेरे दरबार मैया तू
चरणों में अपने लगा ले तू
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए

सोना नहीं चांदी नहीं हीरे मोती
मुझे बस माँ का दरबार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए

ऊँचे ऊँचे पर्वतों में है तेरा ठिकाना
चढ़ कर मैया तेरे दर पर है आना
ऊँचे ऊँचे पर्वतों में है तेरा ठिकाना
चढ़ कर मैया तेरे दर पर है आना
दुनिया से मुझ कुछ लेना नहीं
एक बारी गले से लगा मैया तू
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए

आस लगी माँ के दर्शन की
आस लगी माँ के दर्शन की
प्यासी प्यासी आँखों को दीदार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
प्यारा प्यारा भक्तो का दरबार चाहिए


You may also like
Next Post Previous Post