मुझे वृन्दावन धाम बसाले रसिया भजन

Mujhe Vrindavan Dham Basa Le Rasiya

 
मुझे वृन्दावन धाम बसाले रसिया लिरिक्स Mujhe Vrindavan Dham Basa Le Rasiya Lyrics

मुझे वृन्दावन धाम बसाले रसिया
मीठी बांसुरी की तान सूना दे रसियां
मुझे वृन्दावन धाम बसाले रसिया
मीठी बांसुरी की तान सूना दे रसियां
सुना दे रसिया हां
सूना दे रसिया
मीठी बांसुरी की तान सूना दे रसियां

यमुना तट कभी बंसी वट पे तुझे ढूंढ़ने जाऊँ
यमुना तट कभी बंसी वट पे तुझे ढूंढ़ने जाऊँ
तेरे मिलन को तरसे अखियां कैसे दर्शन पाऊँ
तेरे मिलन को तरसे अखियां कैसे दर्शन पाऊँ
अपनी सँवारी सी सूरत दिखादे रसियां
ओ दिखा दे रसिया
अपनी सँवारी सी सूरत दिखादे रसियां
मीठी बांसुरी की तान सूना दे रसियां

नैन से नैन मिला के तूने लूट लिया दिल मेरा
नैन से नैन मिला के तूने लूट लिया दिल मेरा
तेरी चौकठ पे मनमोहन डाला मैंने डेरा
तेरी चौकठ पे मनमोहन डाला मैंने डेरा
अपने गोपियों के बीच छिपाले रसियां
ओ छिपा ले रसिया
अपने गोपियों के बीच छिपाले रसियां
मीठी बांसुरी की तान सूना दे रसियां

तेरे दरस को व्याकुल मनवा
इक पल चैन न पाउ
बिन तेरे हुआ जीना मुश्किल
तड़प तड़प मर जाऊं
मुझे तेरे बिन कौन समबाले रसियां
मीठी बांसुरी की तान सूना दे रसियां

तेरे पीछे ओ रंग रसिया छोड़ दियां जग सारा
चित्र विचत्र का तेरे बिना न दूजा कोई सहारा
अपने पागल को दिल से लगा ले रसियां
मीठी बांसुरी की तान सूना दे रसियां


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post