तू जो डालेगी हम पे नजरिया खुल जाएंगे किस्मत के ताले भजन
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
आज दरबार तेरे ओ मैया
कर दिया खुद को तेरे हवाले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
हमको तेरा भरोसा है मैया
तू ही विनती सुनेगी हमारी
हमको तेरा भरोसा है मैया
तू ही विनती सुनेगी हमारी
डूबने को है
डूबने को है किस्मत का तारा
आके तू ही उसे बचा ले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
सौंप कर अपना जीवन तुझे माँ
हो गए हैं बे फ़िक्र हम अब
सौंप कर अपना जीवन तुझे माँ
हो गए हैं बे फ़िक्र हम अब
रंक को राजा तू ही बनाये
खेल खेले जहान में निराले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
लड़खड़ाने लगे हैं कदम अब
साथ देंगे कब तक मेरा माँ
ख़ाक में मिलने से पहले मुझको
देके अपना सहारा उठा ले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
माँ दिखाई ना दे रहा मुझको
हर तरफ छांया दुःख का अँधेरा
तेरी रहमत से छटकायेगे यूँ
छायें है जो बादल काले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
मतलबी दुनिया सारी है मैया
वक़्त पे काम आयी ना मेरे
मिल ना पाया इस जहां में
अपने आँचल में मुझको छुपा ले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
आज दरबार तेरे ओ मैया
कर दिया खुद को तेरे हवाले
तू जो डालेगी हम पे नजरिया
खुल जाएंगे किस्मत के ताले आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं