इस भजन के साथ जुड़ा हुआ किस्सा है की एक बार गुरु मत्स्येन्द्रनाथ एक स्त्री की मोह के पास में पड़ जाते हैं और सांसारिकता में जकड जाते हैं। सुन्दर स्त्री और धन के इस पाश से अपने गुरु को निकालने के लिए जब उनका शिष्य उन्हें समझाता है तो उसकी बात मानकर अपने शिष्य के साथ वापस चलने को तैयार हो जाते हैं। उनके लौटते वक़्त वह सुन्दर स्त्री एक सोने की ईंट को मत्स्येन्द्रनाथ के थैले में डाल देती है। अब मत्स्येन्द्रनाथ माया के वश में हो जाते हैं और उसकी सुरक्षा के लिए चिंतित होकर राह में बार बार अपने शिष्य गोरख नाथ जी पूछते हैं की मार्ग कोई खतरा तो नहीं है। इस पर गोरक्ष नाथ जी थैले से सोने की ईंट को चुपके से निकालकर नदी में फ़ेंक देते हैं और उसमे कुछ कंकर पत्थर भर देते हैं और अपने गुरु को कहते हैं की हम फकीरों को कैसा डर। जब मत्स्येन्द्रनाथ थैले को संभालते हैं तो वे क्रोधित हो जाते हैं और गोरक्षनाथ जी को सोने की ईंट के बारे में पूछते हैं। इस पर गोरक्षनाथ जी एक पहाड़ को ही सोने का बना देते हैं और गुरु को कहते हैं की अब आपको जितना चाहिए उतना सोना लीजिये। यहाँ मत्स्येन्द्रनाथ जी को माया का पाश समझ में आ जाता है।
तेरी लेई परीक्षा गोरख तू पारस से कती कम कोन्या लिरिक्स Teri Leyi Pariksha Goraksh Lyrics
तेरी लेई परीक्षा गोरखतू पारस से कती कम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती कम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
(भई ) मैंने सोने का के करणा स
तू मेरे संग में के डरना स (स-है )
मैंने तप जप करणा स
रोक सके कोई दम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती (कतई ) कम कोन्या
सच गोरक्ष तू पारस कैसा
धरती के पर पावे ना ऐसा
तू चावे होता जैसा
उलटे लखण में हम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती (कतई ) कम कोन्या
लेई परीक्षा विद्या की तेरी
प्रशन्न होगी आत्मा होगी मेरी
भंडारे की हो ना देरी
टाल सब करम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती (कतई ) कम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
Haryanvi Bhakti Song - Teri Le Priksha Gorakh - Bhakt Ramniwas - Superline Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- एक अचम्भा देखा रे भाई लिरिक्स Ek Achambho Dekhyo Meri Maa Lyrics
- साधु लडे रे शबद के ओटै लिरिक्स Sadhu Lade Shabad Ke Oute Lyrics Rattinath Ji Bhajan
- गणेश आया रिद्धि सिद्धि ल्याया लिरिक्स Ganesh Aaya Riddhi Siddhi Laya Bhajan Lyrics
- करमाँ रो संगाती राणा कोई नहीं लिरिक्स Karma Ro Sangaati Rana Koi Nahi Lyrics
- मेवाड़ी राणा भजनाँ सँ लागै मीरा मीठी लिरिक्स Mewadi Rana Bhajana Su Laage Meera Meethi Lyrics
- आरती श्री गोरख नाथ जी की लिरिक्स Gorakhnath Ji Aarti Lyrics