तेरी लेई परीक्षा गोरख तू पारस से कती कम कोन्या लिरिक्स Teri Leyi Pariksha Goraksh Lyrics

 
तेरी लेई परीक्षा गोरख तू पारस से कती कम कोन्या लिरिक्स Teri Leyi Pariksha Goraksh Lyrics

इस भजन के साथ जुड़ा हुआ किस्सा है की एक बार गुरु मत्स्येन्द्रनाथ एक स्त्री की मोह के पास में पड़ जाते हैं और सांसारिकता में जकड जाते हैं। सुन्दर स्त्री और धन के इस पाश से अपने गुरु को निकालने के लिए जब उनका शिष्य उन्हें समझाता है तो उसकी बात मानकर अपने शिष्य के साथ वापस चलने को तैयार हो जाते हैं। उनके लौटते वक़्त वह सुन्दर स्त्री एक सोने की ईंट को मत्स्येन्द्रनाथ के थैले में डाल देती है। अब मत्स्येन्द्रनाथ माया के वश में हो जाते हैं और उसकी सुरक्षा के लिए चिंतित होकर राह में बार बार अपने शिष्य गोरख नाथ जी पूछते हैं की मार्ग कोई खतरा तो नहीं है। इस पर गोरक्ष नाथ जी थैले से सोने की ईंट को चुपके से निकालकर नदी में फ़ेंक देते हैं और उसमे कुछ कंकर पत्थर भर देते हैं और अपने गुरु को कहते हैं की हम फकीरों को कैसा डर। जब मत्स्येन्द्रनाथ थैले को संभालते हैं तो वे क्रोधित हो जाते हैं और गोरक्षनाथ जी को सोने की ईंट के बारे में पूछते हैं। इस पर गोरक्षनाथ जी एक पहाड़ को ही सोने का बना देते हैं और गुरु को कहते हैं की अब आपको जितना चाहिए उतना सोना लीजिये। यहाँ मत्स्येन्द्रनाथ जी को माया का पाश समझ में आ जाता है।

तेरी लेई परीक्षा गोरख तू पारस से कती कम कोन्या लिरिक्स Teri Leyi Pariksha Goraksh Lyrics

तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती कम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती कम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या

(भई ) मैंने सोने का के करणा स
तू मेरे संग में के डरना स (स-है )
मैंने तप जप करणा स
रोक सके कोई दम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती (कतई ) कम कोन्या

सच गोरक्ष तू पारस कैसा
धरती के पर पावे ना ऐसा
तू चावे होता जैसा
उलटे लखण में हम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती (कतई ) कम कोन्या

लेई परीक्षा विद्या की तेरी
प्रशन्न होगी आत्मा होगी मेरी
भंडारे की हो ना देरी
टाल सब करम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या
तेरी लेई परीक्षा गोरख
तू पारस से कती (कतई ) कम कोन्या
तेरा जैसा शिष्य मिला स
आज मन्ने कोई गम कोन्या



Haryanvi Bhakti Song - Teri Le Priksha Gorakh - Bhakt Ramniwas - Superline Music

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url