उठ कर ले भजन भगवान का भजन
उठ कर ले भजन भगवान का
राम नाम की लूट है हाँ लुटी जा तो लूट
और अन्तकाल पछतायेगा हां............जब प्राण जायेंगे छूट
उठ करले भजन भगवान का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
जन्म मिला तुझे अनमोल हीरा
माटी में क्यों खो दिया
जिस मार्ग से जाना तुझे था
उसी में काँटों को बो दिया
उसी में काँटों को बो दिया
ये न जाना कि झूठा संसार है
और झूठी यह मौज बहार है
ये दुनियां तो मेला चंद रोज़ का
आखिर तो यहां अंधकार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
इस दुनियां की मोह ममता में
तूने प्रभु को भुला दिया
इस दुनियां की मोह ममता में
तूने प्रभु को भुला दिया
विषय विकारों बद कर्मों में
जीवन सारा लुटा दिया
जिस नईया में तूँ सवार है
वही नईया तेरी मंझधार है
बिना भजन धर्म पतवार के
कभी होगा न बेडा पार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
भूखा मरे कोई प्यासा मरे पर
तुझको किसी की फ़िक्र नहीं
सत्य अहिंसा दया धर्म का
तेरी ज़ुबान पर जीकर नहीं
सारी बीती उम्र यूं ही झूठ में
बेईमानी से किया व्यापार है
जरा मन में तूँ अपने सोच ले
तूने कौन सा किया उपकार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
पाप करो चाहे करो भलाई,
ऐसा कभी नहीं हो सकता
औरों को दुःख देगा तो खुद भी
सुख से कभी नहीं सो सकता
जैसा बोएगा वैसा काट ले
यही कर्मो का खुला बज़ार है
इन कर्मों के जीते जीत है
उन कर्मों के हारे हार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
और अन्तकाल पछतायेगा हां............जब प्राण जायेंगे छूट
उठ करले भजन भगवान का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
जन्म मिला तुझे अनमोल हीरा
माटी में क्यों खो दिया
जिस मार्ग से जाना तुझे था
उसी में काँटों को बो दिया
उसी में काँटों को बो दिया
ये न जाना कि झूठा संसार है
और झूठी यह मौज बहार है
ये दुनियां तो मेला चंद रोज़ का
आखिर तो यहां अंधकार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
इस दुनियां की मोह ममता में
तूने प्रभु को भुला दिया
इस दुनियां की मोह ममता में
तूने प्रभु को भुला दिया
विषय विकारों बद कर्मों में
जीवन सारा लुटा दिया
जिस नईया में तूँ सवार है
वही नईया तेरी मंझधार है
बिना भजन धर्म पतवार के
कभी होगा न बेडा पार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
भूखा मरे कोई प्यासा मरे पर
तुझको किसी की फ़िक्र नहीं
सत्य अहिंसा दया धर्म का
तेरी ज़ुबान पर जीकर नहीं
सारी बीती उम्र यूं ही झूठ में
बेईमानी से किया व्यापार है
जरा मन में तूँ अपने सोच ले
तूने कौन सा किया उपकार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
पाप करो चाहे करो भलाई,
ऐसा कभी नहीं हो सकता
औरों को दुःख देगा तो खुद भी
सुख से कभी नहीं सो सकता
जैसा बोएगा वैसा काट ले
यही कर्मो का खुला बज़ार है
इन कर्मों के जीते जीत है
उन कर्मों के हारे हार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
उठ करले भजन भगवान् का
तेरे जीवन का तो यही सार है
बिना बंदगी भजन भगवान् के
तेरा जीवन यु ही बेकार है
उठ करले भजन भगवान का ~ Uth Karle Bhajan Bhagwan Ka ~ Orignal Singer Bhagat Ram Niwas
Raam Naam Kee Loot Hai Haan Lutee Ja To Loot
Aur Antakaal Pachhataayega Haan............jab Praan Jaayenge Chhoot
Uth Karale Bhajan Bhagavaan Ka
Tere Jeevan Ka To Yahee Saar Hai
Bina Bandagee Bhajan Bhagavaan Ke
Tera Jeevan Yu Hee Bekaar Hai
Aur Antakaal Pachhataayega Haan............jab Praan Jaayenge Chhoot
Uth Karale Bhajan Bhagavaan Ka
Tere Jeevan Ka To Yahee Saar Hai
Bina Bandagee Bhajan Bhagavaan Ke
Tera Jeevan Yu Hee Bekaar Hai
