आया है आया गौरी का लल्ला भजन लिरिक्स

आया है आया गौरी का लल्ला Aaya Hai Aaya Gouri Ka lalla Bhajan

 
आया है आया गौरी का लल्ला लिरिक्स Aaya Hai Aaya Gouri Ka lalla Lyrics

आया है आया गौरी का लल्ला,
गलिया सजाओ ना,
आया है आया गौरी का लल्ला,
गलिया सजाओ ना,
झूमेगा नाचेगा सारा मोहल्ला,
डीजे बजाओ ना ,
ओ डीजे वाले वॉल्यूम बढ़ाओ ना,
आया है आया गौरी का लल्ला,
गलिया सजाओ ना,

गौरी का लल्ला शिव का दुलारा,
भगतों का है राजा,
गौरी का लल्ला शिव का दुलारा,
भगतों का है राजा,
झूमो रे गाओ गालियां सजाओ
खुशियां मनाओ ना,

डीजे बजाओ ना ,
ओ डीजे वाले वॉल्यूम बढ़ाओ ना,
आया है आया गौरी का लल्ला, गलिया सजाओ ना,

विघ्नों को हरता मंगल करता,
रिद्धि सिद्धि का दाता,
विघ्नों को हरता मंगल करता,
रिद्धि सिद्धि का दाता,
मूसा पे बैठा आया गजानंद,
मंगल गाओ ना,
खुशियां मनाओ ना,

डीजे बजाओ ना ,
ओ डीजे वाले वॉल्यूम बढ़ाओ ना,
आया है आया गौरी का लल्ला, गलिया सजाओ ना,

आया है आया गौरी का लल्ला,
गलिया सजाओ ना,
आया है आया गौरी का लल्ला,
गलिया सजाओ ना,
झूमेगा नाचेगा सारा मोहल्ला,
डीजे बजाओ ना ,
ओ डीजे वाले वॉल्यूम बढ़ाओ ना,
आया है आया गौरी का लल्ला, गलिया सजाओ ना,
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें