गोरी की लल्ला आया आकर के धूम मचाया

गोरी की लल्ला आया आकर के धूम मचाया

 
गोरी की लल्ला आया आकर के धूम मचाया Gouri Ka Lalla Aaya Aakar Ke Dhoom Machaya Lyrics

गोरी की लल्ला आया आकर के धूम मचाया,
गोरी की लल्ला आया आकर के धूम मचाया,
सारे शहरों और गाँव में सब के मन को हर्षाया,
देखो के लाल ग़ज़ानन्द अंगना आयो है,
डीजे में देखो सबको नाच नाचियो है,
गोरी की लला आया

चलो खुशियां आज मनाये मस्ती में झूमे गाये,
है सब का फ्रेंड गणेशा रहता है साथ हमेशा,
है इसकी छवि निराली महिमा देवो में न्यारी,
करता हूँ मूसा की सवारी पूजे इसे दुनिया सारी,
देखो के लाल ग़ज़ानन्द अंगना आयो है,
डीजे में देखो सबको नाच नाचियो है,
गोरी की लला आया

चन्दन का चौक पुजाओ कुम कुम रोली भी लगाओ,
पूजन की थाल सजाओ भक्तो देवो को मनाओ,
शिव पार्वती का लल्ला बैठा है सारा मोहल्ला ,
क्या खूब सजी है गलियां जैसे बागों में कलियाँ,
देखो के लाल ग़ज़ानन्द अंगना आयो है,
डीजे में देखो सबको नाच नाचियो है,
गोरी की लला आया

तुम विघ्न विनाशक हरते काल भी तुमसे डरते,
करे हाथ जोड़ तेरी सेवा भक्तो की सुन ले देवा,
अभिशेख शिवम् और राजा दीपेश का भाग जगाजा,
सारी दुनिया ने ठुकराया देवा तूने हमे अपनाया,
देखो के लाल ग़ज़ानन्द अंगना आयो है,
डीजे में देखो सबको नाच नाचियो है,
गोरी की लला आया
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post