एक तो नैना कटीले तेरे साँवरे भजन
एक तो नैना कटीले तेरे साँवरे भजन
मोहन नैना आपके,
नौका के आधार,
जो जन इनमें बस गए,
सो जन हैं गए पार।
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे,
उसपे नैनों का कजरा दीवाना करे,
कौन है जो कि नजरों का घायल न हो,
क्या करें हम दीवाने या क्या ना करें,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
एक तो अधरों की मुस्कान कुछ कम न थी,
बांसुरी की मधुर तान कुछ कम न थी,
उसपे नैनों का जादू चलाते हो तुम,
तो बताओ कि क्या ये जमाना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
जबसे तेरी नजर पे नजर टिक गई,
इक झलक के लिए ज़िंदगी बिक गई,
सारी दौलत नहीं काम करती है जो,
जो तुम्हारी नजर का मिलाना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
तुम नहीं जानते दर्द होता है क्या,
जानते गर लुटे होते तुम भी कहीं,
ऐसे दुखता है दिल जो नजर हट गई,
दर्द ज्यूँ ज़ख्म कोई पुराना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे,
उसपे नैनों का कजरा दीवाना करे,
कौन है जो कि नजरों का घायल न हो,
क्या करें हम दीवाने या क्या ना करें,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
नौका के आधार,
जो जन इनमें बस गए,
सो जन हैं गए पार।
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे,
उसपे नैनों का कजरा दीवाना करे,
कौन है जो कि नजरों का घायल न हो,
क्या करें हम दीवाने या क्या ना करें,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
एक तो अधरों की मुस्कान कुछ कम न थी,
बांसुरी की मधुर तान कुछ कम न थी,
उसपे नैनों का जादू चलाते हो तुम,
तो बताओ कि क्या ये जमाना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
जबसे तेरी नजर पे नजर टिक गई,
इक झलक के लिए ज़िंदगी बिक गई,
सारी दौलत नहीं काम करती है जो,
जो तुम्हारी नजर का मिलाना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
तुम नहीं जानते दर्द होता है क्या,
जानते गर लुटे होते तुम भी कहीं,
ऐसे दुखता है दिल जो नजर हट गई,
दर्द ज्यूँ ज़ख्म कोई पुराना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे,
उसपे नैनों का कजरा दीवाना करे,
कौन है जो कि नजरों का घायल न हो,
क्या करें हम दीवाने या क्या ना करें,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे।।
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे उसपे नैनो का कजरा दीवाना | कृष्ण दीवाने भक्त नाच उठे | रमाकांत व्यास
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
