मत प्रेम करो इस काया से एक दिन भजन

मत प्रेम करो इस काया से एक दिन तो दगा भजन


मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।

भैया बहना सब मतलब के,
कोई न साथ निभाएगा,
जब वक्त पड़ेगा ओ भैया,
कोई न साथ में जाएगा,
मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।

यह महल दुमहला छोड़ो तुम,
मरघट की अब तुम याद करो,
जब आग लगेगी इस तन में,
सब खाक राख हो जाएगी,
मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।

जब तक है तन में साँस तेरे,
तब तक सब तेरा तेरा है,
जब उड़ गया पंछी रह गई काया,
फिर कुछ न यहाँ तेरा है,
मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।

मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।



चेतावनी भजन | मत प्रेम प्रेम करो इस काया से | Khushbu Tiwari Kt | Chetawani Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song : Mat Prem Karo Is Kaya Se
Singer : Khushbu Tiwari Kt
Music : DP Yadav
Lyrics : Traditional
Editor : Ashish Yadav
Digital : Rahul Nishad
Video Director : Sandip Raj
Camera : Brijesh Yadav
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post