जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा भजन

जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है

 
जरा ये तो बता घाटे वाले लिरिक्स Jara Ye To Bata Ghate Wale Lyrics

जरा ये तो बता घाटे वाले
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है
नजरो में है तेरा नजारा
तेरा रुतबा भी कुछ कम नहीं है
जरा ये तो बता घाटे वाले
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ||

आँख वालों ने है तुमको देखा
कान वालों ने तुमको सुना है
तेरा जलवा उसी ने है देखा
जिनकी आँखों पे परदा नहीं है
जरा ये तो बता घाटे वाले
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ||

हम तो रहते है साँझ सवेरे
तेरे हाथों में चौरासी के फेरे
मुझे एक सहारा है तेरा
मेरा दूजा सहारा नहीं है
जरा ये तो बता घाटे वाले
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ||

तुझपे तो भी लुटाये अपनी हस्ती
लोग कहते है उसको दीवाना
हमको एक डर है तुम्हारा
हम ज़माने से डरते नहीं है
जरा ये तो बता घाटे वाले
तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है ||

जरा ये तो बता घाटे वाले
तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है
नजरों में है तेरा नजारा
तेरा रुतबा भी कुछ कम नहीं है
जरा ये तो बता घाटे वाले
तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है ||
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post