कान्हा तुमने बंसी जो बजाई रे

कान्हा तुमने बंसी जो बजाई रे डीजे रीमिक्स

 
कान्हा तुमने बंसी जो बजाई रे हिंदी (डीजे रीमिक्स) Kanha Tumne Bansi Jo Bajai jamuna pe Lyrics

कान्हा तुमने बंसी जो बजाई रे
कान्हा तुमने बंसी जो बजाई रे
जमुना पे दौड़ी राधा आई रे
राधा आई रे
जमुना पे दौड़ी राधा आई रे
राधा तुम्हने पायल खनकाई रे
कान्हा ने सुध विसराई रे
विसराई रे
कान्हा ने सुध विसराई रे
कान्हा ने सुध विसराई रे
सुनी तेरी मुरली धुन
बदल गई वो मेरा मन
तुम्हने प्यारे मन मोहन
बदल दियां मेरा जीवन
बदल दियां मेरा जीवन
काहे को राधा तूने प्रीत लगाई रे
कान्हा ने सुध विसराई रे
विसराई रे
कान्हा ने सुध विसराई रे
जमुना पे दौड़ी राधा आई रे


खनके तेरी पायलिया
जादू सा मुझपे है किया
खनके तेरी पायलिया
जादू सा मुझपे है किया
छीन लियाँ तूने मेरा जिया
तेरा हो गया सांवरियां,
मैं तो हु तेरी तेरी परछाई रे,
जमुना पे दौड़ी राधा आई रे
राधा आई रे
जमुना पे दौड़ी राधा आई रे

कान्हा तुमने बंसी जो बजाई रे
कान्हा तुमने बंसी जो बजाई रे
जमुना पे दौड़ी राधा आई रे
राधा आई रे
जमुना पे दौड़ी राधा आई रे
राधा तुम्हने पायल खनकाई रे
कान्हा ने सुध विसराई रे
विसराई रे
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post