मेरी माँ से मिला मुझे प्यार लिरिक्स

मेरी माँ से मिला मुझे प्यार लिरिक्स

 
मेरी माँ से मिला मुझे प्यार लिरिक्स Meri Ma Se Mila Mujhe Pyar Lyrics Hindi Mata Rani bhajan Lyrics

मेरी माँ से मिला मुझे प्यार
हुआ बेडा पार के जो जय माई कहे
जो जय माई कहे
जो जय माई कहे.... जो जय माई कहे
शेरावाली करेगी बेडा पार जोता वाली लगाएगी पार
जो जय माई कहे
जो जय माई कहे.... जो जय माई कहे

चरणों में तेरे दे दे सहारा
शेरोवाली माँ तेरा सोहना दुवारा,
चरणों में तेरे दे दे सहारा
शेरोवाली माँ तेरा सोहना दुवारा,
शेरोवाली माँ तेरा सोहना दुवारा
रोता हुआ माँ तू ही हंसादे
बिगड़ी बनाने तुझको पुकारा,
माँ सुनती उसकी पुकार
जो जय माई कहे
जो जय माई कहे.... जो जय माई कहे
मेरी माँ से मिला मुझे प्यार
हुआ बेडा पार के जो जय माई कहे
जो जय माई कहे
जो जय माई कहे.... जो जय माई कहे

करके सवार शेरो की आती
लीला अजब माँ सब को दिखाती,
ज्योत तेरी हर काज सवार
गिरते हुए को तू ही उठा ती,
माँ देगी अपना प्यार जो जय माये कहे,
मेरी माँ से मिला मुझे प्यार

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post