तेरी भगति में प्रभु राम मैं पागल हो जाऊ
दिन रात सुबह और शाम
तेरा रटती रहू मैं नाम
और कुछ ना चाहु,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ
तेरे नाम के बिना शुरू ना
मेरा कोई काम हो,
तेरे नाम के बिना शुरू ना
मेरा कोई काम हो,
तन में भी मेरे राम हो और
मन में भी मेरे राम हो,
दर्शन दिन में हो जाए
सपनो में रात को आये
जब मैं सो जाऊ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
मैं छोटी सी दास तुम्हारी
तुम मालिक संसार के,
मैं छोटी सी दास तुम्हारी
तुम मालिक संसार के,
शरण तुम्हारी आन पड़ी हूँ
मैं दुनिया से हार के,
सब को मैंने आजमाया
तेरा नाम है ठंडी छाया
सकूँ इस में पाउ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
तेरा रटती रहू मैं नाम
और कुछ ना चाहु,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ
तेरे नाम के बिना शुरू ना
मेरा कोई काम हो,
तेरे नाम के बिना शुरू ना
मेरा कोई काम हो,
तन में भी मेरे राम हो और
मन में भी मेरे राम हो,
दर्शन दिन में हो जाए
सपनो में रात को आये
जब मैं सो जाऊ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
मैं छोटी सी दास तुम्हारी
तुम मालिक संसार के,
मैं छोटी सी दास तुम्हारी
तुम मालिक संसार के,
शरण तुम्हारी आन पड़ी हूँ
मैं दुनिया से हार के,
सब को मैंने आजमाया
तेरा नाम है ठंडी छाया
सकूँ इस में पाउ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
तेरी भगति में प्रभु राम
मैं पागल हो जाऊ,
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
