मैं व्यापारी राम नाम का

मैं व्यापारी राम नाम का

 
मैं व्यापारी राम नाम का Main Vyapari Ram Nam Ka Lyrics

मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
ले लो हरी का नाम,
ले लो हरी का नाम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
कृष्णा नाम मीरा ने लिया था,
भव सागर से पार किया था,
भव सागर से पार किया था,
कृष्णा नाम मीरा ने लिया था,
भव सागर से पार किया था,
भव सागर से पार किया था,
हर दिए कष्ट तमाम,
हर दिए कष्ट तमाम,
हर दिए कष्ट तमाम,
हर दिए कष्ट तमाम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
ले लो हरी का नाम,
ले लो हरी का नाम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,

जग में सुन्दर सौदा प्यारा,
लेकिन मिलता नहीं उधारा,
ले लो नगदी दे के दाम,
ले लो नगदी दे के दाम,
ले लो नगदी दे के दाम,
ले लो नगदी दे के दाम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
ले लो हरी का नाम,
ले लो हरी का नाम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,

जो कोई चाहे सौदा,
सर के बदले मिलता सौदा,
नहीं लगता कोई दाम,
नहीं लगता कोई दाम,
नहीं लगता कोई दाम,
नहीं लगता कोई दाम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
मैं व्यापारी राम नाम का
प्रेम नगर मेरा गाँव,
ले लो हरी का नाम,
ले लो हरी का नाम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
राम राम बोलो कृष्णा राम,
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post