तुम शरणाई आया ठाकुर

तुम शरणाई आया ठाकुर

तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया,
तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया,
उतर गयो मेरे मन का शंसा,
जब से दर्शन पाया,
तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया।

अनबोलत मेरी बिरथा जानी,
अपना नाम जपाया,
दुख नाटे सुख सहज समाया,
अनंद अनंद गुण गाया,
तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया।

बाँह पकड़ कर लीन्हे,
द्वेह अंध कूप ते माया,
कहु नानक गुर बंधन काटे,
बिछुरत आन मिलाया,
तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया।

तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया,
तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया,
उतर गयो मेरे मन का शंसा,
जब से दर्शन पाया,
तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया।


तुम शरणाई आया ठाकुर उतर गयो मेरे मन का शंसा | Tum Sharnai Aaya Thakur | Guru Nanak Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post