तेरी रहमतों का दरिया सरे आम चल रहा भजन

तेरी रहमतों का दरिया सरे आम चल रहा भजन


तेरी रहमतों का दरिया,
सरे आम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है।

मेरे दिल की धड़कनों में,
है शरीक नाम तेरा,
तेरे नाम के सहारे,
मेरा नाम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है।

ये करम है खास तेरा,
की सफीना जिंदगी का,
कभी सुबह चल रहा है,
कभी शाम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है।

मेरे पास हो भी कुछ है,
है खैरात श्यामा जु की,
तेरे टुकड़ों पे है श्यामा,
ये जहान पल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है।

तेरी रहमतों का दरिया,
सरे आम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है।



तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है || Poonam Sadhvi Ji || Shyam Baba Bhajan 2017

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer : Poonam Sadhvi Ji
Thank You So Much By : Bhardwaj Studio
Like * Comment * Share - Don't forget to LIKE the video and write your COMMENT's
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post