श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम भजन
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम भजन
कोशिश करके हार गई,
तुम ना आए कृष्ण मुरारी,
दिल की लगी नहीं बुझती,
रोती है राधा प्यारी।।
मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथों में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
ओ श्याम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हँसाया, जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
ऐ वृक्ष, ऐ लता,
चुप क्यों है तू बता,
घनश्याम मेरा मुझसे,
क्यों हो गया जुदा,
तेरी डाल पर वो हरदम,
मुरलिया बजाता था,
मुरलिया की तान पर वो,
हमको नचाता था,
तू ही बता दे भवरे,
कहाँ खो गए मोरे श्याम,
पी रही हूँ ग़म के भर भर के जाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
यशोदा का लाला रोज,
मेरे घर आता था,
सखाओं के संग मिलकर,
वो माखन चुराता था,
जाती थी पनिया भरने,
जब मैं जमुना घाट पर,
कंकरिया मार गगरी,
मोरी फोड़ जाता था,
बड़ा ही सताता था वो,
बीच राह रोक कर,
अँखियाँ दिखाए मोरी,
बइयाँ मरोड़ कर,
करुणा के सागर तुम ही,
कुछ तो बताओ उनका धाम,
मैं बहुत ही हो रही हूँ परेशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
किसको सुनाऊँ अपने,
दर्द-ए-दिल की दास्ताँ,
कोई तो बताए प्यारे,
मोहन का रास्ता,
कैसा ये भगवन राधा,
का इम्तिहान है,
दो दर्शन आके दिल का,
यही अरमान है,
मत पीछे रोना प्रिये,
कसम मुझको दे गया,
लूटी सारी खुशियाँ मेरी,
ग़म मुझको दे गया,
कथा श्याम राधा की,
कामेश करता है बखान,
ढूंढ़ता है इनके चरणों के निशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथों में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
ओ श्याम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हँसाया, जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
तुम ना आए कृष्ण मुरारी,
दिल की लगी नहीं बुझती,
रोती है राधा प्यारी।।
मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथों में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
ओ श्याम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हँसाया, जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
ऐ वृक्ष, ऐ लता,
चुप क्यों है तू बता,
घनश्याम मेरा मुझसे,
क्यों हो गया जुदा,
तेरी डाल पर वो हरदम,
मुरलिया बजाता था,
मुरलिया की तान पर वो,
हमको नचाता था,
तू ही बता दे भवरे,
कहाँ खो गए मोरे श्याम,
पी रही हूँ ग़म के भर भर के जाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
यशोदा का लाला रोज,
मेरे घर आता था,
सखाओं के संग मिलकर,
वो माखन चुराता था,
जाती थी पनिया भरने,
जब मैं जमुना घाट पर,
कंकरिया मार गगरी,
मोरी फोड़ जाता था,
बड़ा ही सताता था वो,
बीच राह रोक कर,
अँखियाँ दिखाए मोरी,
बइयाँ मरोड़ कर,
करुणा के सागर तुम ही,
कुछ तो बताओ उनका धाम,
मैं बहुत ही हो रही हूँ परेशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
किसको सुनाऊँ अपने,
दर्द-ए-दिल की दास्ताँ,
कोई तो बताए प्यारे,
मोहन का रास्ता,
कैसा ये भगवन राधा,
का इम्तिहान है,
दो दर्शन आके दिल का,
यही अरमान है,
मत पीछे रोना प्रिये,
कसम मुझको दे गया,
लूटी सारी खुशियाँ मेरी,
ग़म मुझको दे गया,
कथा श्याम राधा की,
कामेश करता है बखान,
ढूंढ़ता है इनके चरणों के निशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथों में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
ओ श्याम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हँसाया, जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।।
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम | Shyam Meine Jivan Kiya Tere Naam | Adesh Tyagi @SaawariyaMusic
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
