खाटू की जमी पे रखा हमने जो पहला कदम
खाटू की जमी पे रखा हमने जो पहला कदम
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम,
खुशियों की हुई शुरुआत,
दूर होने लगे अब ग़म।।
खाटू की इस माटी को,
माथे पे जो लगाया,
खोया हुआ भरोसा,
वापस है लौट आया,
श्याम जैसा मीत मिला,
मुस्कुराने लगे अब हम,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
खाटू की इस धरती में,
कुछ तो है बात प्यारे,
हारे को जीत मिलती,
सच होते सपने सारे,
पीछे मुड़ के देखा ना कभी,
क्या थे, क्या हो गए हैं हम,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
ना स्वर्ग, ना ही बैकुंठ,
किसी लोक से है तुलना,
खाटू में जन्म लेना,
देवों का भी है सपना,
‘मोहित’ की यही ख़्वाहिश,
खाटू जी में निकले दम,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
धन्यवाद उस प्रेमी का,
हमको जो खाटू लाया,
उसके लिए भी माँगूं,
जिसने श्याम से मिलाया,
कृपा बनाए रखना,
सबपे ही बाबा हर दिन,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम,
खुशियों की हुई शुरुआत,
दूर होने लगे अब ग़म।।
हमने जो पहला क़दम,
खुशियों की हुई शुरुआत,
दूर होने लगे अब ग़म।।
खाटू की इस माटी को,
माथे पे जो लगाया,
खोया हुआ भरोसा,
वापस है लौट आया,
श्याम जैसा मीत मिला,
मुस्कुराने लगे अब हम,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
खाटू की इस धरती में,
कुछ तो है बात प्यारे,
हारे को जीत मिलती,
सच होते सपने सारे,
पीछे मुड़ के देखा ना कभी,
क्या थे, क्या हो गए हैं हम,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
ना स्वर्ग, ना ही बैकुंठ,
किसी लोक से है तुलना,
खाटू में जन्म लेना,
देवों का भी है सपना,
‘मोहित’ की यही ख़्वाहिश,
खाटू जी में निकले दम,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
धन्यवाद उस प्रेमी का,
हमको जो खाटू लाया,
उसके लिए भी माँगूं,
जिसने श्याम से मिलाया,
कृपा बनाए रखना,
सबपे ही बाबा हर दिन,
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम।।
खाटू की ज़मीं पे रखा,
हमने जो पहला क़दम,
खुशियों की हुई शुरुआत,
दूर होने लगे अब ग़म।।
Dhanyawad | धन्यवाद् | Khatu Shyam Bhajan | खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम by Pravesh Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
