हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

तुम पर ही हमने श्याम,
सब कुछ कर दिया कुर्बान,
हर पल देखूं तुमको,
यही मेरे दिल का है अरमान,
आओ कन्हैया,
जाने अनजाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

हे जादूगर घनश्याम,
हमें मदहोश कर देना,
इस दिल की चादर पे,
नाम अपना ही लिख देना,
अब नहीं करना,
श्याम बहाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

दीनों को सताने में,
तुम्हें क्या खुशियां मिलती हैं,
तब और सताओ श्याम,
ये आदत अच्छी लगती है,
अदाएं जो देखीं ओम,
लगे मुस्कुराने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।

हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने।।


Tere Deewane | Anant Goenka | तेरे दीवाने | Latest Khatu ShyamJi Bhajan || Shree Cassette Industries

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post