सुन भक्तो की करुण पुकार
सुन भक्तो की करुण पुकार तुम एक बार आओ मेरी माँ
(मुखड़ा)
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
(अंतरा)
देख ले आके बच्चे तुम्हारे,
कैसे तड़प रहे हैं,
इस विपदा ने हे जगजननी,
ममता को तरस रहे हैं,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
भूल हुई क्या ऐसी हमारी,
कुछ भी समझ न आए,
कहे ‘टीटू’ हमें क्षमा करो माँ,
तुम बिन किसको बुलाएँ,
सारी मानवता गई हार,
सारी मानवता गई हार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
(पुनरावृति)
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
(अंतरा)
देख ले आके बच्चे तुम्हारे,
कैसे तड़प रहे हैं,
इस विपदा ने हे जगजननी,
ममता को तरस रहे हैं,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
भूल हुई क्या ऐसी हमारी,
कुछ भी समझ न आए,
कहे ‘टीटू’ हमें क्षमा करो माँ,
तुम बिन किसको बुलाएँ,
सारी मानवता गई हार,
सारी मानवता गई हार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
(पुनरावृति)
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
सुन भक्तों की करुण पुकार | Sun Bhakton Ki Karun Pukar | Maa Sherowali Latest Bhajan | Kuldeep Nirmal
Song: Sun Bhakton Ki Karun Pukar
Singer: & Writer Kuldeep Nirmal Titu
Music: Rahul Rana
Video: Vaishnavi Creations