आया आया आया रे मुरलीवाला आया रे भजन
देखो आया रे, देखो आया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
लिया कान्हा ने अवतार,
काँपा कंस का दरबार,
चाले हो गयी सब बेकार,
सोगये सोगये पहरेदार,
लाया लाया लाया रे,
ढेरों खुशियाँ लाया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
टूट गए सब ताले,
टूटी बेड़ियाँ हथकड़ियां,
ख़ुशी मनाये अंबर,
लागी सावन की फुलझड़ियाँ,
ओ तेज बड़ी नदिया की धार,
दिया पग जमुना में डार,
वासुदेव कर गए पार,
भाया, भाया भाया रे,
सबके मन को भाया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
माखनचोर, नंदकिशोर,
गिरधर श्याम कहाये,
जमना के तट सखियन के संग,
लीला अजब रचाये,
वो तो होता भव से पार,
जिसको नाम तेरा आधार,
आया दीप तेरे द्वार,
सुनले भक्तों की पुकार,
माया, माया, माया रे,
अजब है तेरी माया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
लिया कान्हा ने अवतार,
काँपा कंस का दरबार,
चाले हो गयी सब बेकार,
सोगये सोगये पहरेदार,
लाया लाया लाया रे,
ढेरों खुशियाँ लाया रे,
आया आया आया रे,
मुरलीवाला आया रे,
You may also like